भिंड -गोरमी~कोरोना बायरस से बचने के लिये समाज सेवियो ने घर घर जाकर बाटे मास्क~~
रणवीर परमार गोरमी~~
गोरमी/भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और उनके साथियों ने कोरोना बायरस से बचने के लिये कस्वे के वार्डो में जाकर मास्क वितरण किये
इन्होंने ये मास्क अपने साथियों के साथ वार्ड 2 से बाटना शुरू किये ओर कुशवाह मोहल्ला , थापक मोहल्ला, भदौरिया मोहल्ला में करीब एक हजार मस्क वितरण किये । इसी के चलते लोगो को समझाइश देते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्योदय दीक्षित ने कहा कि देश बहुत खतरनाक महामारी से गुजर रहा है ऐसे में हमे देश के प्रधानमंत्री कि बातो को मानना चाहिये ओर अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करना चाहिये ओर उन्होंने कहा कि स्वछता ओर सावधानियां ही इसके बचने के कारगर उपाय है इन उपयोग कर के ही कोरोना से बचा जा सकता है इस मौके पर उनके साथ कमलेश सोनी,मनीष अग्रवाल,रामशरण मिश्रा, अविनाश थापक, अखलेश वर्मा मौजूद रहे।
Home
भिंड
भिंड -गोरमी~कोरोना बायरस से बचने के लिये समाज सेवियो ने घर घर जाकर बाटे मास्क~~
रणवीर परमार गोरमी~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: