अंजड~सोशल मीडिया पर लड़कियां एक दूसरे को दे रहीं साड़ी, ड्रेस का चैलेंज~~
अपनी सालगिरह पर चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए~~
पति-पत्नी , मां - बेटी के प्यार के चैलेंज को एक्सेप्ट करती~~
सतीश परिहार अंजड~~
अंजड-- लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर घरों में समय बिताने का जरिया बना हुआ है। सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें ट्रेंड में छाई हुई हैं। वॉट्सएप पर अलग - अलग चैलेंज का सिलसिला जारी है। सभी दोस्त एक दूसरे को नए नए चैलेंज दे रहे हैं। आज के दौर में भी लड़कियों और महिलाओं को ट्रेडिशनल ड्रेस ही पसंद आती हैं। साड़ी उनमें पसंदीदा है। इसी को थीम बनाकर लड़कियां वॉट्सएप पर एक दूसरे को साड़ी चैलेंज दे रहीं हैं। लडकियां और महिलाएं साड़ी चैलेंज को एक्सेप्ट कर अपनी फोटो अपलोड कर रही हैं। इसके बाद अन्य दोस्त को भी चैलेंज दे रही हैं। इसके अलावा पति-पत्नी और मां बेटी का प्यार , भाई बहन कि दोस्ती भरा चैलेंज भी फेमस हो रहा है। इसमें लड़कियां अपनी मां, दोस्तों सहित रिश्तेदारों के साथ बिताए हुए समय की फोटो अपलोड कर दूसरों को भी ऐसा करने का चैलेंज दे रहीं हैं। इससे माना जा रहा है कि लाकडाउन के दौरान एकदुसरे से नहीं मिलते हुए भी खुद को अपने रिश्तेदारों के स्नेह को दर्शाता हुए एक दुसरे कि फोटो से अपने अपने घरों में बंद होकर मित्रों, रिश्तेदारों और करिबीयों से संबंध और मजबूत करने का भी एक प्रयास है।
Home
बड़वानी
अंजड~सोशल मीडिया पर लड़कियां एक दूसरे को दे रहीं साड़ी, ड्रेस का चैलेंज~~
अपनी सालगिरह पर चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए~~
पति-पत्नी , मां - बेटी के प्यार के चैलेंज को एक्सेप्ट करती~~
सतीश परिहार अंजड~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: