बड़वानी~आशाग्राम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कुष्ठ अन्तःवासियों को वितरित की पेंशन~~
बड़वानी / देश में आई कोरोना वायरस की महामारी की आपदा के कारण हर स्तर पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है और यह अब आमजन को भी समझ आने लगा है। यही अनुशासन आशाग्राम में कुष्ठ अन्तःवासियों को पेंशन वितरण करने के दौरान भी देखने को मिला। जब वहाॅ सेंट्रल बैंक बड़वानी द्वारा ‘‘ पेंशन आपके द्वार ‘‘ के तहत शाखा प्रबंधक श्री डी. एस. नरगावे ने 83 हितग्राहियों को उनके पेंशन की राशि 1 - 1 हजार रूपये का वितरण किया ।
इस दौरान ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी श्री सचिन दुबे व कर्मशाला पर्यवेक्षक श्री मणिराम नायडू द्वारा भी सभी हितग्राहियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा कर मास्क की अनिवार्यता का ध्यान रखा गया। शाखा प्रबंधक श्री नरगावे ने बताया कि बैंक द्वारा प्रतिमाह हितग्राहियों को पेंशन आशाग्राम में ही आकर वितरित की जाती है किंतु इस बार पेंशन आपके द्वार का महत्व और अधिक बढ़ गया, जब विपदा के समय घर से निकलने पर प्रतिबंध लगा है । पेंशन वितरण में बैंक सहायक श्री राहुल एवं ट्रस्ट के कार्यकर्ता श्री दूर सिंह गुथरे का सहयोग भी सराहनीय रहा।
Home
बड़वानी
बड़वानी~आशाग्राम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कुष्ठ अन्तःवासियों को वितरित की पेंशन~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: