*धार ~महाजन हास्पीटल की स्टाफ नर्स कोरोना पाजिटिव*~~
*तीसरा केस , पूर्व के दोनों का इलाज यहीं महाजन हास्पीटल में हुआ था* ~~
*कोरोना पाजिटिव व्यक्तियों के इलाज के समय डाँक्टर के साथ थी* ~~
*डाँ. अशोक शास्त्री धार ~~
धार , शहर के महाजन हास्पीटल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं । शहर में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढकर तीन हो गई हैं । उक्त नर्स पूर्व पाजिटिव व्यक्ति के इलाज के समय डाँक्टर के साथ थी । महिला शहर से तीन किलोमीटर दूर खांदन बुजुर्ग गांव की रहने वाली है । जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग अपने अमले के साथ गांव पहुंच कर पुरे परिवार को धार मे आयसोलेटेड कर दिया है । एवं महिला को महाजन हास्पीटल में आयसोलेटेड वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है ।
Home
धार
*धार ~महाजन हास्पीटल की स्टाफ नर्स कोरोना पाजिटिव*~~
*तीसरा केस , पूर्व के दोनों का इलाज यहीं महाजन हास्पीटल में हुआ था* ~~
*कोरोना पाजिटिव व्यक्तियों के इलाज के समय डाँक्टर के साथ थी* ~~
*डाँ. अशोक शास्त्री धार ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: