हरदा~ खिरकिया कलेक्टर एसपी ने किया समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण ~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
खिरकिया। कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव द्वारा खिरकिया तहसील के समर्थन मूल्य के खरीदी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कृषि उपज मंडी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडी परिसर में छीपाबड़ समिति द्वारा अपने दो गेहूं उपार्जन केन्द्रो का संचालन किया जा रहा था। कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए केन्द्र को शहर के बाहर खुले स्थान पर खरीदी करने के निर्देष दिए। वही शनिवार को समिति के केन्द्रो पर गेहूं उपार्जन कार्य नही होने पर भी कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए किसानो को फोन लगाकर बुलाकर तत्काल खरीदी कार्य प्रारंभ कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने बारंगा, मांदला, सक्तापूर, मुहालकलां, छीपाबड़, पड़वा, चारूवा को निरीक्षण किया। कलेक्टर ने समिति केन्द्रो पर निरीक्षण के लिए आवष्यक निर्देष दिए। समिति केन्द्रो पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोषल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनिटाईजर का लगातार प्रयोग हो। इसके अलावा जो किसान एसएमएस के बावजूद खरीदी के लिए नही पहुंच रहे है, उन्हे तत्काल फोन लगाकर बुलाया जाए, ताकि आगामी समय भीड़ न लगे। इसके अलावा तत्काल खरीदी कार्य, रोजाना किसानो को बिल दिया जाएगा। गेहूं का उठाव समय पर हो। कलेक्टर ने समिति प्रबंधन को गेहूं तुलाई के पूर्व बारदानो को सूखाकर उपयोग मे लाने की बात कही। समितियों को सही वजन करने के निर्देष दिए। इस दौरान एसडीएम वीपी यादव, तहसीलदार अल्का एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीपंिसह, एसडीओपी राजेष सुल्या, टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई अविनाष पारधी, मनीष चैधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Home
हरदा
हरदा~ खिरकिया कलेक्टर एसपी ने किया समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण ~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: