बड़वानी~लाॅक डाउन का उल्लंघन कर मुर्गा ले जा रहे दो लोगो पर हुई कार्यवाही ~~
बड़वानी / बड़वानी नगर में लागू टोटल लाॅक डाउन की अवहेलना कर एक्टिवा मोटर सायकल पर 10 बायलर मुर्गा ले जाते हुये 2 लोग जूनेद पिता मेहम्मद अजहर एवं शाबाद उर्फ सोनू पिता इस्माइल कुरैशी मदिना नगर बड़वानी पर पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी बड़वानी श्री राजेश यादव ने बताया कि 13 अप्रैल की रात्रि 9 बजे उक्त दोनो आरोपी बडगाॅव से 10 मुर्गा मोटर सायकल पर बांधकर बंधान की तरफ ले जा रहे थे, जिसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा करने पर पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर जहाॅ आरोपियों पर पशु कु्ररता अधिनियम एवं धारा 188 की कार्यवाही की है। वहीं गाड़ी एवं मुर्गे को भी जप्त किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: