रिंगनोद~पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मुस्लिम समाजजनों ने शाल और श्रीफल भेंट कर किया सम्मान~~
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गुल्लक भेंट कर दी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के लिए राशि~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
रिंगनोद- नगर के मुस्लिम समाजजनों की ओर से हाजी मंजूर अली सैयद और अशफाक ठेकेदार द्वारा नगर के पुलिस विभाग के सीताराम उपाध्याय और स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रंजन पटेल, दिलीप दास बैरागी को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया साथ ही उनके सम्मान में कहा कि आज इस कोरोनावायरस महामारी के समय में अगर देश के सच्चे कर्मवीर है तो वह है पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी व मीडिया कर्मी है जो कि अपनी जान जोखिम में डाल लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं जो कि सम्मान के पात्र हैं। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे मोहम्मद अली, मोनिश अली, जीनत,गुलाम नबी, जरीन फातिमा ने अपनी अपनी गुल्लक की राशि इकट्ठा कर पुलिस अधिकारियों को देकर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में जमा करने की बात कही और रूमेजा अली ने उनके सम्मान में शब्द भी कहें और जनसेवा करने के लिए शुक्रिया अता किया
Post A Comment:
0 comments: