बड़वानी~नायब तहसीलदार *चंगर* अब शादी करेंगे कोरोना वायरस से जारी जंग, जीतने के पश्चात ही~~
बड़वानी / विश्व में कोरोना वायरस की महामारी जहाॅ लोगो में भय पैदा कर रही है, वही भारत में सामाजिक ताने - बाने से गुथी हुई हमारी संस्कृति, लोगो में विश्वास एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा दर्शाने का अवसर भी प्रदान कर रही है। जिसके कारण आज इस महामारी से ग्रस्ति कई देश भारत की और आस भरी नजरो से देख रहे है।
हम बात कर रहे है कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग के यौद्धा नायब तहसीलदार श्री प्रवीणसिंह *चंगर* की। जिन्होने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपने पदीन दायत्वों के निर्वहन के लिये 26 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी ही निरस्त कर दी। सेंधवा में पदस्थ नायब तहसीलदार श्री प्रवीणसिंह *चंगर* आज खुशी - खुशी बताते है कि शादी तो अगले बरस भी की जा सकती है, किन्तु देश पर आई इस विपदा से मुंह नही मोडा जा सकता। खुशी की बात यह है कि श्री *चंगर* के इस निर्णय में उनकी होने वाली धर्मपत्नि सुश्री विमला टैगोर की भी सहमति है।
Home
बड़वानी
बड़वानी~नायब तहसीलदार *चंगर* अब शादी करेंगे कोरोना वायरस से जारी जंग, जीतने के पश्चात ही~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: