अंजड़~अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत द्वारा चलाया जा रहा selfi with sakora अभियान~~
सतीश परिहार अंजड़~~
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत द्वारा चलाया जा रहा selfi with sakora अभियान जिसमे आज इस भीषण गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों के लिए पानी के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी डालकर अपने अपने घरों में रखे।
*आज इस अभियान में ABVP अंजड़ इकाई द्वारा सभी कार्यकर्ताओ ने अपने अपने घरों पर मिट्टी के बर्तन में पानी डालकर पक्षियों के लिए व्यवस्था की जिसमे सभी ने संकल्प लिया कि आज से पक्षियों को हमारे घर के सदस्य की तरह रखेगे नगर अध्यक्ष रविराज चौहान ने बताया कि आज लोकडौन के चलते हम किसी के घर-घर जाकर अभियान के लिए जागरूक नही कर सकते है पर शोशल मीडिया के माध्यम से हम सभी कार्यकर्ताओं नगर की सभी जनता को जागरूक करेंगे।।*
Home
बड़वानी
अंजड़~अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत द्वारा चलाया जा रहा selfi with sakora अभियान~~
सतीश परिहार अंजड़~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Very nice initiative, good job all of you
ReplyDelete