भिंड/गोरमी-गोरमी में भाजपा की नगर केंद्र की वार्ड न 12 की बैठक सम्पन्न~~
रणवीर परमार 9584917700~~
गोरमी।भाजपा मंडल गोरमी के नगर केंद्र के वार्ड नं 12 की बैठक बूथ अध्यक्ष मुकेश थापक के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें मार्गदर्शन हेतु पालक निर्मल आर्य संयोजक मनीष अग्रवाल सह संयोजक मंडल उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा बूथ अध्यक्ष मुकेश थापक उपस्थित थे इस अबसर पर बूथ के 20 की सक्रिय कार्यकारणी एबम अलग अलग समाज की सूची तैयार की गई बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक जेल सिंह नरवरिया सत्यभान नरवरिया सुमेर यादव राजेश मिश्रा रामजीलाल थापक बॉबी जैन मुरारी शर्मा आदि मौजूद थे।इसके अलावा वार्ड न 9 की बैठक अंबेडकर मोहल्ला में संपन्न हुई बैठक में मार्गदर्शन हेतु पूर्व पार्षद बलवीर सिंह भदोरिया सुमेर यादव रामजीलाल थापक आदि उपस्थित थे बैठक में वार्ड की अलग-अलग समाज की सूची बनाई गई एवं आगामी उपचुनाव में पार्टी को पोलिंग बूथ जिताने का संकल्प लिया गया बैठक में मुख्य रूप से राम सिया जाटव पोलिंग बूथ अध्यक्ष रामनिवास जाटव पूर्व पार्षद रमेश खटीक संजू जाटव एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
Home
भिंड
भिंड/गोरमी-गोरमी में भाजपा की नगर केंद्र की वार्ड न 12 की बैठक सम्पन्न~~
रणवीर परमार 9584917700~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: