।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 26 मई 2020 मंगलवार संवत् 2077 मास ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि मध्य रात्रि पश्चात 01:10 बजे तक रहेंगी पश्चात पंचमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:34 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:11 बजे होगा । आद्रा नक्षत्र प्रातः काल 07:03 बजे तक रहेंगा पश्चात पुनर्वसु नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मध्य रात्रि 01:25 बजे तक मिथुन राशि में भ्रमण करते हुए कर्क राशि में प्रवेश करेंगे । आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 से 12:53 बजे तक रहेंगा । आज का राहू काल प्रातः काल अपराह्न 03:45 से 05:24 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
*कोरोना जेसी महामारी को भगाना है देश कों बचाना है*
मेष :~ आज विचारों में दुविधा से कोई एक निर्णय पर नहीं आ सकेंगे। आज आप के लिये नौकरी धंधे के क्षेत्र में स्पर्धा युक्त रहेगा और उस में से बाहर आने की कोशिश करते रहोगे। फिर भी नये काम शुरु करने की प्रेरणा मिलेगी और कार्य आरंभ भी आप कर सकेगें ।
वृषभ :~ आज आप का दुविधा पूर्ण व्यवहार मुश्किल में डाल सकता है। इस के कारण महत्व का समय गवाना पडेगा। जिद्दी स्वभाव को आज त्यागे नहीं तो किसी के साथ चर्चा विवाद के दौरान घर्षण हो सकता है। आज लेखक, कारीगर और कलाकारो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
मिथुन :~ तन मन की ताजगी के साथ आज की शुरुआत होगी। घर या कहीं बाहर दोस्तो तथा परिवार के लोगों के साथ आप मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है। अच्छे कपडे पहनकर बाहर जाने का प्रसंग खडा होगा। आर्थिक लाभ के योग है । मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना से बचें तथा उसे दूर करें । हर स्थिति में मन को साथ रखें ।
कर्क :~ आज से ज्यादा खर्च का दिन है। मन की अनिश्चितता के कारण बेचैनी रहेगी। मन द्विधायुक्त रहेगा। बोलने पर संयम रखें किसी के साथ वाद- विवाद या झगडे से मामला खराब हो सकता है। गलत फहमी के बारे में स्पष्टता से बात जल्दी पूरी हो जायेगी। आरोग्य के प्रति लापरवाह न रहें। मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखें ।
सिंह :~ आज किसी बात पर दृढ़ निर्णय नहीं लेने के कारण मौके का फायदा नहीं उठा पाएंगे । विचारों में आपका मन अटका रहेगा। मित्र वर्ग और विशेष करके स्त्री मित्रों से लाभ मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा। महत्व के निर्णय आज न ले।
कन्या :~ वर्तमान समय में नये कार्यों से सम्बन्धित सफल आयोजन कर सकेंगे। व्यापारी वर्ग और नोकरियात वर्ग दोनो के लिये आज का दिन लाभदायी निकलेगा । उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि से पदोन्नति होगी । व्यापार में लाभ हैं। कुटुंब में भी प्यार रहेगा। पिता की तरफ से लाभ मिलेगा ।
तुला :~ आज नौकरी में आपको उच्च वर्ग के अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पडेगी। व्यवसाय में परेशानी होगी। संतान के प्रति चिंता होगी। दूर के प्रवास का आयोजन होगा। लेखन, साहित्य सर्जन कर सकेंगे। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद- विवाद टालें।
वृश्चिक :~ वर्तमान समय शांति पूर्वक बीताए । गुस्से पर काबू रखें। अनैतिक कार्यों से दूर रहे , नये सम्बन्ध बनाने से पहले सोचें । धन खर्च अधिक होने से आर्थिक परेशानी होगी । आपका काम समय से नहीं होगा। खाने पीने में ध्यान रखें। शारीरिक मानसिक अस्वस्थता रहेगी।
धनु :~ आज बौद्धिक तार्किक विचार विनिमय के लिये समय बहुत अच्छा है। समाज में सम्मान मिलेगा। मित्रों के साथ मुलाकात होगी। उनके साथ घूमने फिरने या मनोरंजन स्थल की मुलाकात होगी। अच्छे भोजन और सुंदर परिधान से आप का मन खुश रहेगा। शरीर का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मकर :~ आज आप के व्यापार धंधे में अच्छी सफलता मिलेगी, परंतु कानूनन न फँसे , उसका ध्यान रखें। व्यापार धंधे के लिये योजना सफलता पूर्वक संपन्न होगी। किसी के साथ पैसो की लेनीदेनी सफलतापूर्वक होगी। घर में परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा। धन लाभ का योग है। कार्य में यश मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों को पराजित कर सकेंगे।
कुंभ :~ आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे करेंगे । आप के विचार स्थिर नहीं रहेंगे , उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। स्त्री वर्ग वाणी पर काबू रखें। बच्चो के प्रश्न चिंतित करेंगे। नये काम की शुरुआत आज न करें। आकस्मिक खर्च की तैयारी रखनी पडेगी।
मीन :~ मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को संभालकर रखें । परिवार का माहौल बिगडे नहीं इस हेतु वाद - विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगडेगा। धन प्रतिष्ठा की हानि होगी। महिलाओं साथ के व्यवहार में सावधानी रखें। ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। पानी से बचें । अधिक भावुकता से बचकर रहें। ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: