बाकानेर~बाकानेर का मार्केट 2 दिन में खुलेगा: डॉ हीरालाल अलावा ~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर (धार):- देश भर में व्याप्त लॉक डाउन के चलते ग्रीन जोन में होने के बावजूद बन्द पड़े जनरल स्टोर्स, हेयर सेलून, इलेक्ट्रॉनिक , इलेक्ट्रिक, रेडीमेड, कपड़ा व्यवसायी , पान दुकान व्यवसायी,अन्य सेवा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल पी.सी.सी.सदस्य एवं उद्योगपति श्री विनोद दोशी के नेतृत्व में मनावर विधायक श्री हिरालाल अलावा से भेंट कर व्यवसाय प्रारम्भ करने की मांग कर ज्ञापन सौंपा ।
विधायक श्री अलावा ने अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा कर शासन की गाईड लाइन के अनुसार अगले दो दिन में दुकान खोलकर व्यवसाय प्रारम्भ करवाने का आश्वासन दिया ।
समस्त व्यापारियों ने विधायक महोदय को धन्यवाद दिया । ज्ञापन का वाचन नगर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सेन ने किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: