भिड़/गोरमी-कोरोना कर्मवीरों का सम्मान करने आगे आ रहे समाजसेवी~~
रणवीर परमार 9584917700~~
गोरमी - कोरोना महामारी के बीच जनता की मदद और गरीबों, मजदूरों और निसहायों के लिये राशन, भोजन वितरण का कार्य कर रही समाजसेवी संस्था "स्व महेश भैया स्मृति सेवा ट्रस्ट तेजपुरा के युवा समाजसेवी सन्नी महेश भैया तेजपुरा संस्था" के द्वारा निरंतर समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है। इसी बीच संस्था के द्वारा कर्मवीर योद्धाओं के उत्साहवर्धन हेतु उनका सम्मान किया जा रहा है। आज गोरमी के सभी कर्मवीर पुलिस स्टाफ़ स्वास्थ कर्मी नगर परिसद कर्मचारीयो पत्रकारों नायव तहसीलदार का सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष सन्नी महेश भैया दीक्षित ने बताया कि इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर पल पल की कवरेज हम तक घर बैठे पहुंचाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों का सम्मान हमारी सुरक्षा में दिन रात मेहनत कर रहे पुलिस कर्मी हो स्वास्थ कर्मी हो या नगर परिसद के अधिकारी और सफाई कर्मी हमे उनका उत्साह वर्धन करना चाहिये जिससे इस लड़ाई को लड़ने के लिये उनमें हिम्मत और हौसला बढेगा। समिति के सदस्य समाजसेवी रामअबतार दिक्सित रामरतन दिक्सित नरसिंह गुर्जर अजय दिक्सित दीपक दिक्सित ब्रह्मदत्त दिक्सित अभिषेक दिक्सित ने बताया कि पत्रकार अपनी खबरों से प्रशासन को जागरूक करने का काम कर रहे है तो दूसरी तरफ गरीब जनता तक राशन पहुंचाने का माध्यम बनते है। कोरोना से हमे जागरूक करते है तो पल पल की खबरे हम तक पहुंचाते है। पुलिस कर्मी हमारी सुरक्षा में लगे है स्वास्थ कर्मी दिन रात हमे इस रोग से बचाने में लगे है सभी कर्मवीरों का सम्मान श्रीफल, अंग बस्त्र एबम स्वागत माला के साथ किया गया सम्मान समारोह में मुख्य रूप से थाना प्रभारी गोरमी मनोज राजपूत नायव तहसीलदार शिवदत्त कटारे मुख्य नगर परिसद अधिकारी सियाशरण यादव मेडिकल ऑफीसर डॉ ए बी भारद्वाज जे ई एस के श्रीवास्तव भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक कमल दिक्सित परमार सौरव जैन रणवीर परमार राहुल अग्रवाल केदार गुप्ता हरिओम कटारे बी पी भदौरिया मुन्ना खान मुकेश भदौरिया चरण सिंह नरवरिया सालिगराम सूर्यवंसी समाजसेवी कुणाल पांडेय उज्ज्वल कटारे डॉ अनिल मैथिल आदि का सम्मान समाजसेवी संस्था दुआरा किया गया।अंत मे समाजसेवी राम अबतार दिक्सित दुआरा सभी कोरोनो कर्मवीरों का आभार व्यक्त किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: