भिंड/गोरमी/गोरमी के जानकी मैरिज हाउस में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक~~
रणवीर परमार 9584917700~~
गोरमी/गोरमी के जानकी मैरिज हाउस में रविवार के दिन आगामी मेहगाव के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष जय श्री राम बघेल तथा युवा कांग्रेस नेता राहुल भदोरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल कांग्रेश के समस्त कार्यकर्ताओं को मेहगाव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर तैयार रहने के लिए कहा और कहा कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमारे पूर्व प्रत्याशी ओपी एस भदाेरिया को जिता कर भोपाल विधानसभा तक पहुंचाया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया लेकिन अपनी इच्छाओं को लेकर भदोरिया ने कांग्रेसी छाेड बीजेपी का साथ दिया और हमारी सरकार को गिराकर आई वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई लेकिन मैहगांव की जनता ने पहले भी भी कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट दिया था और अब आने वाले उपचुनाव में भी कांग्रेस को प्रत्याशी को ही जिता कर पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि क्षेत्र की जनता पूर्व विधायक की सारी कूटनीति को समझ चुकी है इसलिए कांग्रेसका प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय दें और प्रत्येक गांव बाढ़ पोलिंग स्तर पर संपर्क कर हाथ के पंजे पर बटन दबाकर कांग्रेस के प्रत्याशी को दिया बनाने का संकल्प लें तथा युवा नेता राहुल भदोरिया ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया और कहा कि जिस तरह आप सभी लोगों ने पूर्व के चुनाव में मेहनत करके कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताया था उसी तरह इस बार भी उससे ज्यादा मेहनत कर और कांग्रेस के प्रत्याशी को पिछले बार से अधिक वोटों से जिताने का संकल्प ले प्रत्याशी कोई भी किसी भी समुदाय का हो सकता है हमारा लक्ष्य तो केवल कांग्रेस को अपने क्षेत्र से जिता कर भोपाल विधानसभा में पुनः पहुंचाना है और फिर से पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है तथा कर्यक्रम की अध्यक्षता जंडेल भदौरिया ने की तथा मंच का संचालन ब्लॉक कार्य अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुर्जर ने किया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र नरवरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह सखवार ब्रह्म बहादुर त्रिपाठी एडवोकेट राम हरि शर्मा ,सुरेंद्र राजोरिया,शुभास राठौर, जगत सिंह यादव संजीव करैया मौजूद रहे।
Home
भिंड
भिंड/गोरमी/गोरमी के जानकी मैरिज हाउस में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक~~
रणवीर परमार 9584917700~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: