अंजड़~सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार आगामी आदेश तक नहीं लगेगा ~~
सतीश परिहार अंजड़~~
नगर में सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार नहीं लगेगा। बाजार में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण आते हैं। तहसीलदार राजेश कोचले ने बताया बढते संक्रमण को देखते हुए आवश्यक सेवाओं को छोडकर आगामी निर्णय तक जारी होने तक हाट बाजार को निरस्त करने के आदेश जारी किये गए है। सीएमओ अमरदास सैनानी ने बताया मुनादी कराकर लोगों को सूचित किया जा रहा है। साथ ही व्यापारियों से साप्ताहिक हाट बाजार के दिन दुकान नहीं लेकर आने का आग्रह किया जा रहा है। शाम को तहसीलदार के आदेश के बाद नगर परिषद ने लाउड स्पीकर से सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान 1 जुन को बंद रखने की मुनादी कराई। जिसमें अतिआवश्यक सेवाओं में मेडिकल, किराना दुकानें खुलें रहेंगी।
Home
बड़वानी
अंजड़~सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार आगामी आदेश तक नहीं लगेगा ~~
सतीश परिहार अंजड़~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: