बड़वानी~डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लायंस क्लब सदस्यों ने मास्क और सेनेटाइजर बाँटे~~
बड़वानी / लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्यों ने शहर में झंडा चैक, जैन मंदिर चैराहा, भवती नाका, कारंजा, अंजड़ नाका और कसरावद पुल बैरियर आदि स्थानों पर तैनात होकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए ।
लायंस क्लब बड़वानी सिटी के चेयर पर्सन लायन राम जाट एवं लायन महेश जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने हेतु लागू लॉक डाउन में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग निभा रहा है । ऐसे में डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के पास अपने हाथ धोने के लिए पानी की व्यवस्था करना मुश्किल होता है । जिसके कारण उन्हें खाना खाने में भी परेशानी होती है । इसके लिये लायंस क्लब सदस्यों ने उन्हें सेनीटाइजर वितरित किये, ताकि वे अपने हाथों को सेनेटाइज कर सके । साथ ही उन्हें वॉशेबल थ्री प्लाई मास्क भी दिए, जिससे वे स्वयं की सुरक्षा कर सके ।
थाना प्रभारी बड़वानी श्री राजेश यादव ने लायंस सदस्यों द्वारा डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सेनेटाइजर और मास्क वितरण के कार्य की भूरी - भूरी प्रसंसा की है।
Home
बड़वानी
बड़वानी~डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लायंस क्लब सदस्यों ने मास्क और सेनेटाइजर बाँटे~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: