हरदा~खिरकिया एक जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के संबंध में अधिकारियों द्वारा आज खिरकिया रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
खिरकिया । एक जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के संबंध में खिरकिया स्टेशन पर एसडीएम वीपी यादव ,तहसीलदार अल्का एक्का , नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह , टीआई छीपाबड़ ज्ञानू जायसवाल ,स्टेशन मास्टर आरपीएफ सीएमओ नगरपालिका सहित निरीक्षण किया गया । प्रतिदिन 3 अप एवं 3 डाउन ट्रेन खिरकिया रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। जिसमें मुख्य द्वार पर आगम एवं निर्गम एक ही स्थान पर होगा हनुमान मंदिर के सामने वाले प्रवेश द्वार पर । जिसमें थर्मल चेकिंग होगी तथा प्रत्येक यात्री का विवरण दर्ज किया जाएगा ।यह यह जरूरी होगा प्रत्येक यात्री के लिए कि वह चाहे अप ट्रेन से आया हो या डाउन ट्रेन से । वह आगम एवं निर्गम स्थल पर पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराएगा । जाने वाली सभी यात्रियों को अपने ट्रेन के निर्धारित समय से करीब एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचकर आवश्यक जांच करानी होगी ।
Home
हरदा
हरदा~खिरकिया एक जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के संबंध में अधिकारियों द्वारा आज खिरकिया रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: