झाबुआ~बैंकों के संचालन के लिए समय निर्धारित ~~
झाबुआ। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जिले की समस्त बैंक शाखाओं का संचालन 17 मई 2020 तक के लिए प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक का समय नियत किया है। पूर्व में यह समय प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित था।
श्री सिपाहा ने अवगत कराया कि बैंक खाता धारक के लिए प्रात: 9 बजे से सायं 3 बजे तक बैंकिंग लेन-देन का समय रहेगा। उन्होंने निर्देष दिए है कि समस्त बैंक शाखाएं बैंकिंग लेन-देन के दौरान खाताधारकों से सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए लेन-देन टोकन सिस्टम से करवाएंगे। समस्त बैंक षाखाओं को निर्देशित किया है कि बीसी, कियोस्क संचालक को आवंटित ग्राम पंचायत में सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक खाताधारकों को खाते से राशि का भुगतान करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने बीसी, तथा कियोस्क संचालक की प्रति दिन मॉनिटरिंग करते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा झाबुआ को दैनिक स्थिति से अवगत करावेंगे।
----------------------------------------------------
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: