*कुक्षी~तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं थाना प्रभारी कमल सिंह पवार ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण*~~
कुक्षी- कुक्षी शहर में लोणी दरवाजा स्थित छोटी हथई मे कल पाए गए संक्रमित व्यक्ति के बाद यह क्षेत्र प्रशासन द्वारा सिल कर दिया गया था एरिया मे ड्यूटी कर्मी भी तैनात किए गए हैं कंटेंट एरिया में प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा दी जा रही है उपस्थित ड्यूटी कर्मियों के माध्यम से रहवासियों को सामग्री का वितरण किया जाता है आज सुबह करीब 10:00 बजे तहसीलदार सुनील कुमार डावर थाना प्रभारी कमल सिंह पवार कंटेंट एरिया पहुंचे उनके द्वारा एरिया का भ्रमण किया गया उनके द्वारा ड्यूटी रत कर्मचारियों को बताया गया कंटेंट एरिया के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति की आवाजाही ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए वही होमक्वॉरेंटाइन परिवार को भी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी किए जाने को लेकर निर्देशित किया गया इसके बाद उनके द्वारा कुक्षी शहर के बाजार का भी निरीक्षण किया गया
Home
धार
*कुक्षी~तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं थाना प्रभारी कमल सिंह पवार ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण*~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: