अंजड~राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा झुग्गी बस्ती में जनजागरण कर मास्क वितरण किया गया~~
सतीश परिहार अंजड~~
अंजड - राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा ग्राम अंजड चकेरी के बीच रहवासियों की झुग्गी बस्ती में कोरोना कोविड19 जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत नागरिकों को कोरोना वैश्विक महामारी से सुरक्षा के उपायों को बतलाया गया जिसमें लाकडाउन 4.0 के लिए शासन प्रशासन के द्वारा निर्धारित नियमों का शक्ति से पालन करना, मास्क की अनिवार्यता को बताया, साबुन या सेनेटाईजर से बीस सेकंड हाथों को धोना, भीड़ वाले क्षेत्रों नहीं जाना, दो गज की दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।
साथ ही घरों में मास्क तैयार करने और उनको वितरण करने की सलाह दी गई।
स्वयं सेवकों के द्वारा विडियो के माध्यम से मास्क तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया, एवं मास्क वितरित किए गए।
और युवाओं को मास्क की अनिवार्यता एवं सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए शपथ ली गई।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के वीरेन्द्रसिंह चौधरी, प्रितम पाटीदार, अतुल धनगर, भव्यसिंह, आशिष धनगर, तुषार मोर्य, आकाश धनगर, कुलदीप धनगर, मानवीर राजपूत, लक्की चौहान ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
Home
बड़वानी
अंजड~राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा झुग्गी बस्ती में जनजागरण कर मास्क वितरण किया गया~~
सतीश परिहार अंजड~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: