अजड़~नगर में शनिवार को शनि अमावस्या पर शनि मंदिर में धार्मिक आयोजन हुए~~
सतीश परिहार अजड़~
नर्मदा घाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की पूरे समय भीड़ लगी रही। नगर स्थित नवग्रह शनि मंदिर में शनिदेव का तेल से अभिषेक कर हवन किया गया वहीं श्रृंगार के बाद महाआरती की गई। वहीं शनि अमावस्या के चलते अग्नेश्वर घाट छोटा बडदा पर श्रद्धालुओं की नर्मदा स्नान के लिए भीड़ लगी रही।
नगरवासियों ने बताया शनि अमावस्या के चलते सुबह से ही अग्नेश्वर घाट पर नर्मदा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया था। देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान किए। इसके अलावा मोहीपुरा, दतवाड़ा नर्मदा घाट पर भी श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान किए। लाकडाउन के नियमों के पालन करते हुए सीमीत सदस्यों कि मौजूदगी में शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर नव ग्रह शनि मंदिर में शनिवार को सुबह 11 बजे 51 लीटर तेल से रूपचंद पाटीदार इच्छापुर ने किया। शनि अमावस्या होने से दिनभर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। मंदिर के पंडित ने बताया अमावस्या के दिन शनिवार आने के कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है। इस दिन नर्मदा स्नान करने का भी विशेष महत्व है।
मंदिर में शनिदेव का अभिषेक और स्नान करते श्रद्धालु..
Home
बड़वानी
अजड़~नगर में शनिवार को शनि अमावस्या पर शनि मंदिर में धार्मिक आयोजन हुए~~
सतीश परिहार अजड़~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: