अंजड~नगर अंजड के वेल्डिंग कारखाना संचालकको ने बिजली बिल माफ करने की मांग की ~~
सतीश परिहार अंजड~~
अंजड--नगर अंजड के बने लोहे के औजार,कृषि उपकरण, मोटर बांडी मेकर ,जाली फाटक ,दरवाजे, ट्रालियाँ और वेल्डिंग का कार्य करने वाले लोहे कारखानों के संचालक एसोसिएशन ने प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार विशाखा चौहान को ज्ञापन सौपकर लाकडाउन अवधि के दौरान आए हुए बिजली के बिलों को माफ कर ने हेतु एक ज्ञापन सौपा।
वेल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलास व्यास ने बताया कि लाकडाउन की अवधि के नगर के छोटे-बडे पचास से अधिक वेल्डिंग कारखानों ने काम बंद रखकर सरकार के आदेश का पालन किया लाकडाउन के कारण हमारी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और बिजली कम्पनी के द्वारा हजारों रुपये के बिल दिए गए है हम शासन से मांग करते है कि लाकडाउन के दौरान बिना खपत किये हुए बिजली के बिलों को माफ किया जाए इस अवसर पर हिदायत्तुल्ला तिगाले, कृष्णा यादव , आशीक मिर्जा , मोहन कुशवाहा , चन्दन पाटीदार , साजिद , बिलाल बाठिया सहित अन्य वेल्डिंग कारखाना संचालक व एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।
ग्यापन में बढे हुए बिजली बिलों कि जानकारी लेने पर विघुत वितरण कम्पनी के जे.ई. विकास बमनका ने बताया-- मिनीमम यूनिट के बिल आए है जो कि व्यवसायिक व औद्योगिक उपभोक्ता को प्रति महा स्वीकृत भार अनुसार खपत करने रहते हैं, तथा उक्त बिलों में व्यवसायिक व औद्योगिक उपभोक्ता को शासन द्वारा इस माह नियत प्रभार व ड्यूटी चार्ज की बिलिंग नहीं की गई है ।
Home
बड़वानी
अंजड~नगर अंजड के वेल्डिंग कारखाना संचालकको ने बिजली बिल माफ करने की मांग की ~~
सतीश परिहार अंजड~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: