हरदा ~जैसानी ने किसानों की समस्याओं से कृषि मंत्री कमल पटेल को कराया अवगत~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
हरदा । कृषि मंत्री कमल पटेल को मेल के माध्यम से पत्र लिखकर अधिवक्ता व किसान नेता शांति जैसानी ने किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निवारण की मांग की।उन्होंने लिखा कि आप कृषि मंत्री के रूप मे किसानों के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं।किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि हरदा में किसानों ने मूंग की फसल बोई है और बिजली की सहायता से मोटर चलाकर सिंचाई की जा रही है ।विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किसानों से 45 दिनों के लिए करीब 13 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं। पूर्व में शिवराज सरकार के समय किसानो से सिर्फ 6 हजार रुपए में अस्थाई कनेक्शन दिया जाता था। पूर्व की तरह मूंग फसल के लिए 6 हजार रुपए में अस्थाई कनेक्शन दिया जाए।जैसानी ने बताया कि किसानों को ट्रांसफार्मर के लिए सब्सिडी दी जाती थी परंतु पूर्व सरकार ने सब्सिडी बन्द कर दी थी।किसानों को सिंचाई करने के लिए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता होती है ,किसानो को शिवराज सरकार के दौरान में 60 प्रतिशत व 40 प्रतिशत वाली योजना के माध्यम से किसानों को ट्रांसफार्मर लगाए जाते थे परंतु पूर्व सरकार ने भी उसे बंद कर दिया था जैसानी ने मांग की है कि किसानों को ट्रांसफार्मर मैं सब्सिडी वाली योजना चालू की जाए जिससे किसान खेत मे सिचाई कर सके
Home
हरदा
हरदा ~जैसानी ने किसानों की समस्याओं से कृषि मंत्री कमल पटेल को कराया अवगत~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: