अंजड~नगर अंजड के धानमंडी महोल्ला वासियों ने कोरोना वायरस खिलाफ लड़ रहे फाइटरों का सम्मान किया~~
सतीश परिहार अंजड~~
अंजड--नगर अंजड के धानमंडी महोल्ला वासियों ने रविवार को कोरोना वायरस खिलाफ लड़ रहे फाइटरों का सम्मान किया। इस दौरान राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स सहित समस्त स्टॉफ व पुलिस जवानों और सफाई कर्मचारियों सहित पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमदादा खंडेलवाल के नेतृत्व में लॉक डाउन में काम कर रहे राजस्व विभाग तहसीलदार राजेश कोचले, सिविल अस्पताल के मेडिकल आँफिसर डाँ. जे.पी. पंडित सहित अन्य पुलिस अधिकारियों सहित समस्त स्टॉफ और स्वास्थ्य विभाग के श्री मिणा, व अन्य कर्मचारियों व नर्सिंग स्टाफ पत्रकार सुखदेव मावली , सतीश परिहार, नगर पालिका के लेखापाल संजय पाटीदार , सफाई दरोगा अंम्बाराम कौशल , शंकर पाटीदार , जमादार विजय मेहरा सहित सफाई कर्मियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर सम्मान किया।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमदादा खंडेलवाल ने अपनी बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से कोरोना वायरस से सावधानियां रखते हुए उनके लिए काम कर रहे सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की। इसके बाद तहसीलदार राजेश कोचले ने धन्यवाद करते हुए आमजनों से प्रशासन को सहयोग करने कि अपिल करते हुए अपने बच्चों बुजुर्गों को संक्रमण के चलते विशेष देखभाल रखने की बात कही। इस मौके पर पुर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष ओमदादा खंडेलवाल, सत्तुदादा पतालिया, कांतिलाल रतलामी, संजय खंडेलवाल, नागेश खंडेलवाल, निरज पंडित, अंकित खंडेलवाल ,भग्गू महाराज, देवेंद्र पतालिया, भानु अग्रवाल, कैलाश महाराज, शरद पटेल, नितिन सोनी सहित अन्य स्थानीय निवासीयों ने
कर्मचारियों पर फुल बरसाकर व हार पहनाकर स्वागत किया वहीं करतल ध्वनि कर हौसला अफजाई की
Home
बड़वानी
अंजड~नगर अंजड के धानमंडी महोल्ला वासियों ने कोरोना वायरस खिलाफ लड़ रहे फाइटरों का सम्मान किया~~
सतीश परिहार अंजड~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: