धार/सरदारपुर -: एजुकेट गर्ल्स संस्था ने अपने स्वयंसेवी (टीम बालिका) के साथ किया ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन~~
मोहन पुरोहित की रिपोर्ट Mo.9977526447~~
बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था एजुकेट गर्ल्स धार द्वारा आज सरदारपुर ब्लॉक में अपनी टीम बालिका के साथ ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया।जिसमे 60 टीम बालिकाओ ने सहभागिता की।सभी टीम बालिका को कोविड-19 संक्रमण,शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, व इस सत्र में 6-14 वर्ष तक के बच्चो को कैसे शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ सकते हैं व ग्राम स्तर पर समुदाय को कोरोना संक्रमण पर बचाव हेतु कैसे जागरूक किया जा रहा है पर विस्तृत चर्चा की। उल्लेखनीय है कि संस्था धार जिले के 1249 गावों में कार्यरत है जहां संस्था का प्रतिनिधित्व संस्था के स्वयंसेवी टीम बालिकाएं करती है। इन टीम बालिकाओं का नारा है मेरा गांव, मेरी समस्या, में ही समाधान। इसके चरितार्थ कर टीम बालिकाए इस महामारी के समय में भी जनजागरूकता हेतु कार्य कर शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार से समुदाय को लाभांवित कर रही है।मीटिंग में जिला कार्यालय धार से डीपीओ राहुल बड़ोनिया, टीओ गौरव पांडे, इम्पैक्ट अस्सिस्टेंट अर्जुन उपस्थित थे। ब्लॉक स्तर से प्रोग्राम अस्सिस्टेंट वीरेंद्र सिंह ब्लॉक ऑफिसर विकास मारू व कमलेश निरवेल व सभी क्षेत्रीय समन्वयक उपस्थित रहे। ब्यूरो रिपोर्ट मोहन पुरोहित जिला ब्यूरो धार !
Home
धार
धार/सरदारपुर -: एजुकेट गर्ल्स संस्था ने अपने स्वयंसेवी (टीम बालिका) के साथ किया ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन~~
मोहन पुरोहित की रिपोर्ट Mo.9977526447~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Yah Khabar sahi hai Iske per kaarvayi ki Jaaye kharari Sahab thanks
ReplyDeleteSahi he mere hisab se jo dahi se kam nhi kra use job se nikal dena chahiye
ReplyDelete