।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 05 जून 2020 शुक्रवार संवत् 2077 मास ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि मध्य रात्रि 12:42 बजे तक रहेंगी पश्चात प्रतिपदा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:32 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:18 बजे होगा । अनुराधा नक्षत्र सायं 04:43 बजे तक रहेंगा पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृश्चिक राशि मे दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहू काल प्रातः 10:48 से 12:28 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त दोपहर 12:01 से 12:54 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
--: *विशेष* :--
आज ज्येष्ठी पूर्णिमा , सत्य पूर्णिमा व्रत , मन्वादि , ज्येष्ठ श्रुति पूर्णिमा पर्व , वट सावित्री व्रत समाप्त , देव स्नान पूर्णिमा , माद्य चंद्र ग्रहण ( भारत में दृश्य ) ग्रहण की श्रेणी में मान्य नहीं हैं , संत कबीर जयंती , विश्व पर्यावरण दिवस । जय हो
आज बिल्व वृक्ष के समीप उमा महेश्वर का विधिवत पूजन कर ब्राह्मण भोजन कराएं तो अभीष्ट सिद्धि होती हैं । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
*कोरोना जैसी महामारी को भगाना है देश कों बचाना है*
मेष :~ आज सांसारिक विषयों से दूर रहकर आध्यात्मिक विषयों में व्यस्त रहेंगे । गहन चिंतन शक्ति इस विषय में आपको सहायता करेगी । वाणी पर संयम बरते , तभी अनर्थकारी विपत्तियों से दूर रह पाएँगे। हितशत्रुओं से संभलकर चले । नए कार्य का प्रारंभ आज न करें । आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।
वृषभ :~ परिवारजनों के साथ सामाजिक कार्यो में आनंद प्राप्त होगा । व्यापारीगण को व्यापार में वृद्धि है। व्यापार की वृद्धि के संबंध में बातचीत हो सकती है। सामाजिक क्षेत्र में सफलता और यश - कीर्ति प्राप्त होगी। आकस्मिक धन लाभ भी आज है।
मिथुन :~ कार्य - सफलता और यश-कीर्ति के लिए आज का दिन शुभ है । आर्थिक लाभ की संभावना अधिक है। आवश्यक विषयों के पीछे खर्च होगा। शारीरिक और मानसिकरुप से स्वस्थता रहेगी। फिर भी वाणी और क्रोध पर संयम रखें , नहीं तो मन को चोट पहुंच सकती है। कार्यालय में सहकर्मचारियो का सहयोग प्राप्त होगा।
कर्क :~ शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता में आज का दिन बीतेगा । मित्रों और संतानों की चिंता रहेगी । आकस्मिक खर्च है। विवादजनक प्रसंगो को आज टाले । संभव हो तो प्रवास न करें। अजीर्ण, अरुचि जैसे रोग कष्ट देंगे। आज बौद्धिक चर्चा से दूर रहें।
सिंह :~ आज सावधानी रखें । वाणी और व्यवहार पर संयम से वाद - विवाद से संभल सकेंगे । माता के साथ विवाद होगा । वैचारिकरुप से नकारात्मकता आपके मन पर छा सकती है। स्थायी संपत्ति के दस्तावेजों को सावधानी पूर्वक करें। जल से दूर रहें। स्वास्थ्य के प्रति आज ध्यान रखें।
कन्या :~ आज शारीरिक प्रफुल्लितता और मानसिक प्रसन्नता से मन शांत रहेगा । कार्य में भी सफलता प्राप्त होगी। परिवारजनों और स्नेहीजनों के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। उनका सहयोग भी आपको प्राप्त होगा। गूढ और आध्यात्मिक विषय में सिद्धि प्राप्त होगी।
तुला :~ मन की दुविधा के कारण किसी निर्णय पर आना संभव नहीं होगा । व्यवहार में आपकी जड़ता के कारण आपको ही दुःख होने की संभावना है । परिवारजनों के साथ वाद-विवाद टालें । स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। आर्थिक रुप से लाभ होगा।
वृश्चिक :~ आज शारीरिक और मानसिक रुप से प्रसन्नता होगी । परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा । मित्रों और स्नेहीजनों से मुलाकात होगी। आज आवश्यक कार्य के प्रारंभ के लिए दिन उचित नहीं है।
धन :~ आप वाणी और व्यवहार पर संयम रखें नहीं तो परेशानी होगी । मानसिकरुप से चिंता रहेगी । अकस्मात से संभलें । आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा । परिवारजनो के साथ मनमुटाव रहेगा।
मकर :~ आज का दिन लाभदायी है । सम्बंधियों और मित्रों के साथ आनंददायी भेंट होगी। विवाहोत्सुकों को इच्छित पात्र मिलने से आनंद में वृद्धि होगी। व्यापार की दृष्टि से भी लाभदायी है। मित्रों से उपहार प्राप्त होंगे । नई वस्तुओं की खरीदी के पीछे धन व्यय होगा।
कुंभ :~ आज आपकी शारीरिक और मानसिक स्थति अच्छी रहेगी। व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य की प्रशंसा होगी , जो आनंददायी रहेगी। कार्यालय में सहकर्मचारी सहयोग देंगे। सामाजिकरुप से मान-सम्मान प्राप्त होगा । आज दिनभर के कार्य संपन्न होंगे और उनसे लाभ भी होगा।
मीन :~ आज उच्च अधिकारी के साथ सम्बंधों में दरार न पडे़ ध्यान रखें । शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता रहेगी। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद - विवाद टालें । वैचारिक स्तर पर नकारात्मकता को दूर करें तथा मानसिक रुप से स्वस्थ रहने का प्रयास करें । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: