बड़वानी~रात 10 बजे दूध डेयरी चालू मिलने पर दो लोगो के विरूद्ध दर्ज हुआ प्रकरण~~
बड़वानी / कोरोना वायरस के मद्देनजर रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक दुकाने बंद रखने के आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस ने नगर के एक दुग्ध डेयरी के 2 लोगो के विरूद्ध धारा 188 की कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध किया है।
थाना प्रभारी बड़वानी श्री राजेश यादव से प्राप्त जानकारी अनुसार 6 जून की रात्रि 10 बजे उन्होने अपने भ्रमण के दौरान झण्डा चैक में संचालित गोकुल दुग्ध डेयरी को चालू पाया था । जिस पर से उन्होने दोषीकर्ता भागीरथ पिता नारायण धनगर उम्र 48 वर्ष, हरी पिता कैलाश मानकर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चिखल्दा थाना कुक्षी हाल मुकाम झण्डा चैक बड़वानी पर धारा 188 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: