झाबुआ~नाबालिक लड़की का अपहरण*~~
*घर के सामने से लड़की को बाइक से ले भागा आरोपी,पुलिस ने धारा 363 का मामला पंजीबद्ध*~~
झाबुआ से जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
झाबुआ - झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 24 जून रात्रि 9 बजे एक नाबालिक के अपहरण का मामला सामने आया। दिनांक 25 जून देर शाम थाने पहुंची पीड़ित नाबालिक लड़की के परिवार ने पुलिस को बताया कि 24 जून देर शाम रात्रि 9 बजे मेरी लड़की कुम्हार मोहल्ले के समीप होते हुए घर लौट रही थी तभी संदेही आरोपी अल्फाज उर्फ चिंकी पिता हनीफ इनाल निवासी मेघनगर पीछे से आया और मेरी नाबालिक लड़की को घर के सामने से मोटरसाइकिल पर बिठाकर बहला-फुसलाकर अपहरण करके ले गया। मैं चिल्लाई तो किसी ने आवाज नहीं सुनी फिर मैंने घटना की बात घर में मेरे पति और मेरे लड़के को बताई तब जाकर हम मेघनगर थाने पर पहुंचे जिसके बाद मेघनगर थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ अपहरण ipc की धारा 363 में संदेही आरोपी अल्फाज उर्फ चिंकी पिता हनीफ इनाल निवासी मेघनगर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी कर दी है। 17 वर्षीय लड़की का अपहरण व 1 दिन पूर्व ही नगर के थाने में एक रेप की घटना कहीं ना कहीं मेघनगर थाना क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा और कानूनी व्यवस्थाओं पर कई सवालिया निशान पैदा कर रहा है। अब मेघनगर पुलिस को महिला सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए अपना कठोर रुख अख्तियार करना चाहिए।
Home
झाबुआ
झाबुआ~नाबालिक लड़की का अपहरण*~~
*घर के सामने से लड़की को बाइक से ले भागा आरोपी,पुलिस ने धारा 363 का मामला पंजीबद्ध*~~
झाबुआ से जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: