बड़वानी~जिले में 3 लोगो की और रिपोर्ट आई पाजिटिव~~
बड़वानी / बड़वानी में 3 और लोगो की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। इसमें से 84 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि 1 का उपचार इन्दौर एवं 20 लोगो का उपचार बड़वानी के अस्पताल में चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार आज जिन 3 लोगो को रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव आई है उसमें बड़वानी नगर के रैदास मार्ग का 16 वर्षीय युवक, बरूफाटक के 22 वर्षीय एवं 39 वर्षीय पुरूष सम्मिलित है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: