अंजड~चोरी, लुट, डकैती के मामले में 3 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार~~
सतीश परिहार अंजड~~
अंजड-अंजड थाना क्षेत्र अंतर्गत लुट, चोरी, नकबजनी करने के मामले में पिछले तीन सालों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को अंजड थाना पुलिस ने मंगलवार को गांव तिरी थाना ऊन जिला खरगोन गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनय आर्य ने बताया कि स्थाई वारंटी शेरू पिता दगडिया भिल निवासी तिरी थाना ऊंन ने वर्ष 2016 से लुट, नकबजनी, ,चोरी और मारपीट के अलग अलग प्रकरणों में फरार चल रहा था। उसके तिरी गांव में आने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी आर्य द्वारा बनाई गई टिम में आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई कैलाश चौहान, गजेंद्रसिंह ठाकुर आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Home
बड़वानी
अंजड~चोरी, लुट, डकैती के मामले में 3 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार~~
सतीश परिहार अंजड~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: