*आलीराजपुर /चंद्रशेखर आजाद नगर में ग्रामीणों ने लगाए आरोप शासन के द्वारा निर्धारित मूल भाव से अधिक रुपए में बिक रही थी खाद्य ।*~~
*जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने दी अधिकारी को सूचना हुई मोके पर कार्यवाही।*~~
*मोके पर पहुचे आजाद नगर तहसील दार यशपाल मुझालदा बनाया पंचनामा।*~~
अरशद खान की रिपोर्ट
7024470973~~
चन्द्रशेखरआजाद नगर के ग्रामीण किसान भीमा बिलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टोकरिया झीरण से खाद्य खरीदने हेतु आजाद नगर में एक खाद्य विक्रेता की दुकान पर आये थे। जो आम्बुआं रोड भाबरा मे स्थित हैं। जहां पर किमत का बोर्ड लगा रखा जिसमे खाद्य की किमत 266.50 पैसा लिखा था। लेकिन ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान से 370 / रुपया यानी एक बोरी पर 102 रुपये अधिक वसुला जा रहा था। जिस की जानकारी हमारे द्वारा जयस संगठन को दी गयी उसके बाद जयस टीम आजाद नगर ने तहसील दार आजाद नगर को जानकारी दी तो वह अपनी टीम के साथ मोके पर पहुचे ओर तत्काल कार्यवाही कर पंचनामा बनाया गया।।
Home
अलीराजपुर
*आलीराजपुर /चंद्रशेखर आजाद नगर में ग्रामीणों ने लगाए आरोप शासन के द्वारा निर्धारित मूल भाव से अधिक रुपए में बिक रही थी खाद्य ।*~~
*जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने दी अधिकारी को सूचना हुई मोके पर कार्यवाही।*~~
*मोके पर पहुचे आजाद नगर तहसील दार यशपाल मुझालदा बनाया पंचनामा।*~~
अरशद खान की रिपोर्ट
7024470973~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: