भिंड/गोरमी-सुकांड राजेन्द्र गुर्जर ने किया संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ~~
रणवीर परमार की रिपोर्ट9584917700~~
गोरमी/गोरमी क्षेत्र की सबसे बड़ी पंचायत सुकांड में आज संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मेहगांव के पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा किया गया आज का मैच ग्राम पंचायत परोसा टीम के कैप्टन लोकेश शर्मा के साथ लाइन अप करते हुए सुकांड टीम के कैप्टन राहुल गुर्जर मैं टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया यह टूर्नामेंट प्रतिवर्ष पंचायत स्तर पर जिला एवं संभाग स्तर के खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है उक्त मैच पथवारी माता क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है इस मौके पर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राजेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा ₹11000 का पुरस्कार एसोसिएशन को प्रदान किया अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार ग्राम पंचायत के सरपंच थान सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा
Home
भिंड
भिंड/गोरमी-सुकांड राजेन्द्र गुर्जर ने किया संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ~~
रणवीर परमार की रिपोर्ट9584917700~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: