*झाबुआ~सेवा के पथ पर चलते रहिए, ना रुकए,ना थकिए.... सर्व धर्म गुरु*~~
*रोटरी क्लब की ओर से मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पी.पी.ई किट,मास्क, सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण*~~
झाबुआ जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
झाबुआ - कोरोना लॉकडाउन के साथ साथ अब अनलॉक 02 के बीच कोविड-19 रोकथाम में सेवा के क्षेत्र में अनवरत बिना रुके कार्य करने वाली संस्था रोटरी क्लब ने सेवा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए। रोटरी मंडल 3040 के ग्रांड मेघनगर रोटरी क्लब अपना के तत्वाधान में जिले के मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पी पी ई किट सैनिटाइजर एवं एन 95 मास्क सर्व धर्म गुरुओं के आतिथ्य में निशुल्क वितरण किए गए। रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत व सचिव सुमित मुथा ने सर्व धर्म गुरुओं का स्वागत पुष्प एवं मास्क देकर किया।इस दौरान शंकर मंदिर के पुजारी बलराम महाराज , अबरार मस्जिद से हाफिज एवं नूर मस्जिद से हाफिज रिजवान कैथोलिक डायसिस फादर पी. ए थॉमस धर्मगुरु उपस्थित रहे। पी.पी.ई .किट वितरण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ सेलक्सी वर्मा ने अपने विचार व्यक्त कर कोरोनावायरस को हल्के में ना लेकर सेफ्टी रखने की सलाह दी। बलराम महाराज ने रोटरी के सेवा के कार्यों को सराहा ।रिजवाना ने कोविड-19 में रोटरी के किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए विशेष रूप से कोविड-19 रोकथाम में लोगों की मदद करने की बात कही। फादर पि.ए. थॉमस ने कोविड-19 रोकथाम के कई उपाए बताते हुए लॉकडाउन में रोटरी की मानव सेवाओ के अनुभव साझा किए। क्लब जॉन 19 के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने रोटरी ग्रैंड के बारे में प्रकाश डाला। वितरण सामग्री के बारे में बताया।एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित नवीन सदस्य रो.महेन्द्र सोलंकी को असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने रोटरी पिन लगाकर रोटरी की सदस्यता ग्रहण करवाई इस दौरान वरिष्ठ रोटेरियन जयंत सिंघल मांगीलाल नायक, पंकज राका, कयूम खान, राजेश भंडारी,महेंद्र गुप्ता, महेंद्र सोलंकी, गोविंद सिंह चौहान, डॉ किशोर नायक आदि रोटेरियन साथी उपस्थित रहे।
*रंभापुर ग्रमीण में भी सेवा ,PPT किट का वितरण...*
इस अवसर पर रोटरी वर्ष 2020-21 के असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक एव 2020-21 के अध्यक्ष पंकज रांका ने रंभापुर जाकर डॉक्टर जामुसिंह सेहलोत एव ड्रेसर बेरनार कटारा एव संबंधित स्टाफ को सेनेटाइजर ,बेहतरीन मास्क ,व pp किट का वितरण किया गया इस अवसर पर रंभापुर के गणमान्य डॉ. निर्मल भरपोड़ा , हितेंद्र खतेडिया एव मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबन्धक मंजीत मीना साथ ग्राम के समाजसेवी प्रवीण कठौटा एव ब्रजेश हाड़ा आदि उपस्थित हुए।समस्त वितरण सामग्री 3040 के तत्वाधान में मेघनगर रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत जी मिस्त्री को प्रदान की गई थी इन्होंने रंभापुर के लिए भी डॉक्टरों को वितरण के लिए दी।
Home
झाबुआ
*झाबुआ~सेवा के पथ पर चलते रहिए, ना रुकए,ना थकिए.... सर्व धर्म गुरु*~~
*रोटरी क्लब की ओर से मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पी.पी.ई किट,मास्क, सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण*~~
झाबुआ जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: