राजोद~बिजली गिरने से नगर के समीप पांचमहुआ गांव में दो गायो की मौत~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
राजोद~ नगर व क्षेत्र में अचानक मौसम में परिवर्तन देखा गया। भीषण गर्मी में हल्की फुल्की बरसात हुई। कहीं कहीं बिजली भी गिरी। बिजली गिरने से नगर के समीप पांचमहुआ गांव में दो गायो की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर व क्षेत्र में सुबह ग्यारह बजे बाद अचानक मौसम में परिवर्तन देखा गया। गरज व चमक के साथ हल्की बरसात हुई। जिसकी वजह से मौसम में ठंडक महसूस की गई। वहीं समीपस्त ग्राम पाँचमहुआ में बिजली गिरने से जनजाति किसान गोपाल पिता रतनलाल डामर जाती भील की आम के पेड़ के नीचे बंधी दो गायों की मौत हो गई। किसान की गायों पर हुए इस वज्रपात से किसान के परिवार में मातम छा गया। खबर लिखे जाने तक मौसम का मिजाज युहीं बना रहा।
Home
धार
राजोद~बिजली गिरने से नगर के समीप पांचमहुआ गांव में दो गायो की मौत~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: