राजोद~ आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल व दो भैंस की मौत~~
पवन वीर राजोद 9993688124~~
राजोद~ पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से नगर के समीप उमरेला में पिता पुत्र का एक बैल व दो भैंस की मौत हो गई, पशु पालक किसान के बैल व भैंस की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर व क्षेत्र में 1 बजे बाद अचानक मौसम में परिवर्तन देखा गया। गरज व चमक के साथ हल्की बरसात हुई। जिसकी वजह से मौसम में ठंडक महसूस की गई। वहीं समीपस्त ग्राम उमरेला में आकाशीय बिजली गिरने से किसान रायचंद पिता हीरालाल ओसारी का बैल व राजेन्द्र पिता रायचंद ओसारी की दो भैंस जो पेड़ के नीचे बंधी थी कि मोत हो गई। एक भैंस दुधारू थी व दूसरी भैंस ग्याबन थी। किसान की भैंस व बैल पर हुए इस वज्रपात से किसान के परिवार में मातम छा गया। खबर लिखे जाने तक मौसम का मिजाज युहीं बना रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: