नसरुल्लागंज~इछावर तहसील के ग्राम पंचायत अलीपुर में कालिया देव झरना बहने लगा है आम पब्लिक झरने के पास खड़ी होकर फोटो खिंचवा रही है~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~
इछावर तहसील के ग्राम अलीपुर पंचायत के पास कालिया देव पर पानी का झरना तेज बारिश होने से बहने लगा है आम पब्लिक इस झरने के पास खड़ी होकर सेल्फी ले रही है इन्हें रोकने वाला कोई भी ग्राम पंचायत का न ही वहा कोई चौकीदार है नाही कोई ग्राम पंचायत का कोई अधिकारी ऐसा ना हो की पिछले वर्ष इस झरने मै सीहोर के दो बच्चे सेल्फी लेने में अपनी जान गवा बैठे थे उसके बाद प्रशासन ने आम पब्लिक को इस झरने के आस पास जाना बंद कर दिया था लेकिन इस बार वहां पर कोई भी इन आम जनता को रोकने वाला नहीं है ऐसा ना हो पिछली बार जो घटना हुई थी इस बार भी ऐसी कोई घटना न हो जिससे किसी की जान पर बन जाए कृपया कर प्रशासन जल्द जल्द वहां किसी भी अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएं जिससे आम जनता इस झरने के पास नहीं पहुंच पाए जिससे कोई भी घटना घटित ना हो पाये
Home
सिहोर
नसरुल्लागंज~इछावर तहसील के ग्राम पंचायत अलीपुर में कालिया देव झरना बहने लगा है आम पब्लिक झरने के पास खड़ी होकर फोटो खिंचवा रही है~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: