झाबुआ~पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर पकडी लॉखो रूपये की अवैध शराब~~
झाबुआ। बीती रात राणापुर पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर काफी जद्दोजहद के बाद राणापुर से महज 7 किलो मीटर दूर ग्रामी ढाकनीतलाई मे अवैध शराब से भरी आईसर पकडी जिसमें लगभग 200 पेटी माउंट बियर के डिब्बे के पेटिया बताई जा रही है। पूरे घटनाक्रम मं पुलिस पर प्रकरण दर्ज नही करने का दबाव बनाया गया। लेकिन देर रात सत्तापक्ष के दबाव मे पुलिस को कार्यवाही करनी पडी। शराब का आरोपी फरार बताया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: