मुरैना /पोरसा-पत्रकार को पोरसा पुलिस के आरक्षक ने वीडियो बनाने से रोक और कि अभद्रता~~
पोरसा-मुरैना जिले के पोरसा से शनिवार शाम चम्बल कमिश्नर का भिंड निकलना हुआ लेकिन पोरसा कस्वे में वो जाम में फस गये और काफी देर बाद जाम से निकले उनके निकल जाने के बाद पोरसा पुलिस बौखलाई ओर पोरसा थाना प्रभारी अपने पूरे स्टाफ के साथ सड़क किनारे रखे हाथ ठेले बालों को बल पूर्वक हटाया , तभी उसी जगह खड़े दो पत्रकार इस घटना को कबर करने के लिये अपने फोन से वीडियो बनाने लगे ,पर पीछे से आ रहे आरक्षक रवि बरैया और पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर गजेंद्र लोधी ने उन्हें रोक दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे तथा वीडियो बना रहे पत्रकार का मोबाइल छीनने की कोशिश की । और वीडियो बनाने से भी रोका ,।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: