भिंड/ओलावृष्टि से तवाह हुई फसल का सर्वे कराकर शीघ्र ही किसानों को उसका मुआबजा दिया जाए: नाथूराम चुरारिया~~
रणवीर परमार की रिपोर्ट~~
भिण्ड- अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा के संभागीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता नाथूराम चुरारिया तेजपुरा ने सरकार से मांग की है कि विगत तीन माह पूर्व प्राकृतिक आपदा ओला वृष्टि से हुई किसानों की फसल नुक्सान का मुआबजा शीघ्र ही दिया जाए।
कांग्रेस नेता नाथूराम चुरारिया ने कहा कि विगत मार्च माह में हुई भयंकर ओलावृष्टि एवं बारिश से जिले के लगभग 130 गांवों की किसानों की फसलें पूर्णत: तवाह हो गई थीं, जिनका प्रशासनिक स्तर पर आज तक न तो कोई सर्वे किया गया है और ना ही किसानों को नुक्सान हुई फसलों का मुआबजा दिया गया है।
श्री चुरारिया ने कहा कि एक तरफ तो जिले के किसान ओलावृष्टि से बरवाद हुईं फसलों से पूरी तरह से तवाह हो गया है, दूसरी तरफ कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से उन्हें कोई रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसान बेहद आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। तीन माह गुजर जाने के बाद भी किसानों की उनकी बर्वाद फसलों का आजतक कोई मुआबजा नहीं दिया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शीघ्र अतिशीघ्र किसानों की बर्वाद हुई फसलों का सर्वे कराकर फसल नुक्सान का शत-प्रतिशत मुआबजा दिया जाए।
Home
भिंड
भिंड/ओलावृष्टि से तवाह हुई फसल का सर्वे कराकर शीघ्र ही किसानों को उसका मुआबजा दिया जाए: नाथूराम चुरारिया~~
रणवीर परमार की रिपोर्ट~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: