रिंगनोद ~चौकी प्रभारी का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
रिंगनोद- रिंगनोद पुलिस चौकी प्रभारी सीताराम उपाध्याय का स्थानांतरण डेहरी हो गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा ग्रह मंत्री और पुलिस अधीक्षक धार के नाम ज्ञापन सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री को देकर उनका स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की। ग्रामीणों ने दिए ज्ञापन में बताया कि रिंगनोद चौकी प्रभारी सीताराम उपाध्याय की सजगता से ही क्षेत्र में वारदातों में अंकुश लगा है यदि चौकी प्रभारी का स्थानांतरण हो गया तो आने वाले बरसात के समय में रिंगनोद क्षेत्र में फिर से वारदातें बढ़ेगी साथ ही बदमाशों का सामना करते हुए उन्होंने मालपुरिया गांव में उनको गोली भी लगी थी फिर भी बदमाशों को वारदात में कामयाब नहीं होने दिया साथ ही लॉक डाउन के दौरान दिन-रात ग्रामीणों की कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर अपना फर्ज बखूबी निभाया साथ ही जरूरतमंद परिवारों की मदद भी की जो कि कोरोना योद्धा से कम नहीं है इनके कार्यकाल में रिंगनोद जो कि भूतिया- जामदा गांव के पास है उसके बाद भी कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है जबकि पूर्व में कई बार गोलीकांड की घटनाएं हो चुकी है। इस कारण इनका स्थानांतरण निरस्त किया जाए और इन्हें पुनः रिंगनोद चौकी पर ही रखा जाए। ज्ञापन का वाचन शंकरदास बैरागी ने किया। ज्ञापन देते समय रिंगनोद के पूर्व सरपंच दलपत पाल, जगदीश पाटीदार,जितेंद्र ठाकुर शब्बीर ठेकेदार राधेश्याम पाटीदार, संतोष अमलियार,वीरेंद्र ठाकुर, कृष्णा पाटीदार,,रमेश चोधरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Home
धार
रिंगनोद ~चौकी प्रभारी का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन~~
अनुराग डोडिया रिंगनोद~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: