*मनावर ~विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये ली समीक्षा बैठक*~~
*नगर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाया जायेगा एसडीएम दिव्या पटेल* ~~
निलेश जैन मनावर ~~
नगर में जो कोरोना के 2 पॉजेटीव के मरीज निकले हैं जिसको लेकर आज विधायक डॉ हीरालाल अवाला द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक ली गई। साथ ही तिलक मार्ग जो सील किया उसका दौरा परिजनों की जानकारी ली गई। आज विश्राम ग्रह पर कोरोना समीक्षा बैठक रखी गई। जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, न:पाः के अधिकारियों को विधायक द्वारा नगर आसपास क्षेत्र की विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में विधायक डॉ हीरालाल ने कहा कि हमें सब मिलकर क्षेत्र से कोरोना को हराना है तथा नागरिक पूरी सावधानी बरतें। बैठक में नगर के मुख्य मार्गो पर हो रहे अतिक्रमण हटाने हेतु कहा गया। साथ जो मार्ग पर चार पाहिया एवं दुपहिया वाहनों को जप्त करने की कारवाई प्रशासन द्वारा गुरूवार से कि जायेगी। बैठक में एसडीएम दिव्या पटेल, सीएमओं सुरेखा जाटव, तहसीलदार सीएस धारवे, टीआई एमपी वर्मा तथा विधायक प्रतिनीधी देवेन्द्सिंह दरबार,प्रेम पटेल मोजूद थे।
Home
धार
*मनावर ~विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये ली समीक्षा बैठक*~~
*नगर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाया जायेगा एसडीएम दिव्या पटेल* ~~
निलेश जैन मनावर ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: