राजोद ~ साजोद मे सोशलडिस्टेंस का पालन कर विवाह समारोह संपन्न हुआ~~
ग्राम पंचायत साजोद में विवाह समारोह वाले घर पर उज्जैन से आई बारात मे बारातियो एवं दुल्हन के घर परिवार के सदस्यों की plus oximeter मशीन से स्वास्थ्य दल द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई। *181* (सी.एम.हेल्पलाइन )पर शिकायत दर्ज करवाई थी।उज्जैन से बारात आ रही है,जिससे बड़ी संख्या में लोग आ सकते है,व संदिग्ध कोरोना व्यक्ति आ सकता है।इसके तहत तुरंत कार्यवाही हेतु राजोद थाना इंचार्ज टी.आई सुबोध श्रोत्रिय ,मेडिकल ऑफिसर डॉ. ओ. पी परमार विवाह कार्यक्रम वाले घर पर पंहुचे एवं जानकारी लेकर स्वास्थ अमले को बारातियो की स्क्रीनिंग करने हेतु तैनात कर दिए शाम को बारात आने पर सेक्टर सुपरवाइजर रमेश भूरिया ने बारातियो एवं दुल्हन के घर के सदस्यों की स्क्रीनिंग (जांच) की गई ।ए .एन .एम. कल्पना गोखले, आशा, सोनू , राजाराम आदि मौजूद रहे।उक्त जानकारी सेक्टर सुपरवाइजर रमेश भूरिया द्वारा दी गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: