अंजड~पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान से जुड़कर पेरालीगल वालेंटियर व चाइल्ड लाइन ने किया पौधरोपण किया~~
सतीश परिहार अंजड~~
अंजड--जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर अंजड की सरस्वती पहाड़ी में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायधीश हेमंत जी जोशी के सान्निध्य में पहाडी में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए एवं उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस दौरान जिला न्यायालय से अर्जुन परमार, सुरेश विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरालीगल वालेंटियर सतीश परिहार, सरदार बघेल, चाइल्ड लाइन के परियोजना समन्वयक संजय आर्य चाइल्ड लाइन टिम मेंम्बर शेलेन्द्र सेन, रवि राठौड, गायत्री सनियर, सचिन नरगावे, शैलजा पारगीर, रेहाना खान, सुनीता, सालकराम ,सहित सरस्वती पहाड़ी समिति के सदस्य मनिष पाटीदार, राजू प्रजापत ने सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित जनों ने पहाडी में गुलमोहर, अमलताश, सिसम, नीम, पिपल आदि प्रजातियों के पौधे लगाये गये।
Home
बड़वानी
अंजड~पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान से जुड़कर पेरालीगल वालेंटियर व चाइल्ड लाइन ने किया पौधरोपण किया~~
सतीश परिहार अंजड~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: