सीहोर ~मध्यप्रदेश शासन द्वारा खरीदा हुआ गेहूं खरीदी केंद्र नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम तिलाडिया मै हो रही बारिश से गेहूं की बोरी में उड़ने लगा ~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~
मध्यप्रदेश शासन द्वारा खरीदा हुआ गेहूं खरीदी केंद्रों नसरुल्लागंज तहसील ग्राम तिलाडिया मै खरीदी केंद्र पर ही बोरियों में उड़ने लगा है चार-पांच दिन से हो रही बारिश से मध्यप्रदेश शासन का हजारों टन गेहूं खराब हो रहा है इसे हटाने के लिए कोई भी प्रशासन अधिकारी एवं कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे मध्यप्रदेश शासन द्वारा खरीदा हुआ हजारों टन गेहू खराब हो चुका है एवं प्रशासन के करोड़ों रुपया की बर्बादी हो रही है इसके बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस गेहूं को हटवाने में कोई रुचि नहीं ले रहा है फिर इस गेहूं के ऊपर करोड़ों रुपए की कालाबाजारी शुरू हो जाएगी नुकसान होगा 100 टन का और बताया जाएगा 1000 टन क्योंकि मध्य प्रदेश के अंदर मीडियम वर्क का व्यापारी मोटरसाइकिल पर घूम रहा है और प्रशासन का छोटा से छोटा अधिकारी फोर वीलर गाड़ी में घूम रहा है इससे यह साफ होता है कि प्रशासन द्वारा कितनी कालाबाजारी चल रही है अगर इस गेहूं को जल्दी नहीं हटाया गया तो मध्यप्रदेश शासन का करोड़ों नहीं अरबों रुपए का नुकसान हो जाएगा इसे अन्नदाता एक-एक दाने के लिए खून पसीना एक कर देता है वे सभी अन्य दाना मिट्टी में मिल जाएगा
Home
सिहोर
सीहोर ~मध्यप्रदेश शासन द्वारा खरीदा हुआ गेहूं खरीदी केंद्र नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम तिलाडिया मै हो रही बारिश से गेहूं की बोरी में उड़ने लगा ~~
नसरुल्लागंज से जिला रिपोर्टर आनन्द अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: