भिंड/गोरमी-गोरमी में उपचुनाव की तैयारी हेतु ब्लॉक कांग्रेस की बैठक हुई सम्पन्न~~
गोरमी।आगामी समय मे होने जा रहे उप चुनाव की तैयारी हेतु ब्लॉक कांग्रेस की बैठक मेन रोड स्थित कांग्रेस के कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज त्रिवेदी आलोक चतुर्वेदी एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नरवरिया मौजूद रहे । इस बैठक मनोज त्रिवेदी ओर आलोक चतुर्वेदी के नेतृव्य ने गोरमी क्षेत्र के बूथ प्रभारी बनाये गए बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि के सामने आगामी उपचुनाव एबम संगठम के विस्तार हेतु अपने अपने सुझाव रखे। इस मौके पर मनोज त्रिवेदी ने वहां उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कि उपचुनाव में कांग्रेस से उम्मीदवार कोई भी हो पर हम सब कार्यकर्ताओ को पूरी तागत के साथ मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस को जिताना है।एबम ब्लॉक अध्यक्ष नरवरिया ने कहाँ की जो भी ईमानदारी से कार्य करेगा उसको ही संगठन में जगह दी जायेगी । और जिस प्रकार कांग्रेस की पहले बड़ी जीत हुई थी आप सब लोगो की मेहनत से पुनः फिर से कांग्रेस की जीत होगी।इस अबसर पर मुख्य रूप मनीष त्रिवेदी, जय श्रीराम बघेल रजनी श्रीवास्तव दीक्षित, आलोक चतुर्वेदी, एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र नरवरिया , प्रेम सिंह सखवार कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष, नाथूराम चुरारिया, राहुल भदोरिया ,सुरेंद्र राजोरिया, नरेंद्र सिंह गुर्जर, जगत सिंह यादव ,भगवती थापक ,संजीव करईया पीएस यादव, किशन प्रसाद कटारे, रज्जन भदौरिया , श्याम थोकदार, गिर्राज सिंह भदौरिया , बलदेव कुशवाहा, विक्रम सरपंच , अस्सु खान हेवरन नरवरिया, दक्षपाल सिंह नरवरिया आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मोजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: