बाकानेर~पेड़ पौधे धरती की अमूल्य धरोहर है ~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
मध्यप्रदेश के धार जिला के तहसील मनावर के ग्राम पंचयात मिर्जापुर में कोमी एकता कमैटी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया हे पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु गाँव की मुस्लिम समाज की कब्रस्तान में पेड़ पोधे लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया कोमी एकता कमेटी के और समाजसेवी मोहम्मद अमजद मंसूरी समीर भाई बेट्री वाले अमजद भाई नासिर भाई फिरोज भाई सभी मेंबर कमेटी के श्री मंसूरी ने कहा पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण हे जिसमे पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनोतियो को हल करने का रास्ता निकालता हे लोगो में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए सयुंक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है इसका मुख्य उदेशय हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न प्रयवर्णीय मुद्दों को देखना है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: