*कुक्षी~सूर्य ग्रहण कुक्षी शहर में सूर्य की लुका छुपी देखने को मिली*~~
*एसडीएम विवेक कुमार के निर्देशन पर प्रशासन रहा सक्रिय,तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने किया भ्रमण*~~
*सत्येंद्र मिश्रा कुक्षी*~~
कुक्षी- साल के पहले सूर्य ग्रहण को लेकर कुक्षी शहर में भी इसका असर देखने को मिला सुबह से ही मंदिरों में ताले दिखाई दिए एवं बाजारों में कम भीड़ दिखाई दी प्रतिदिन की तरह ग्रामीण क्षेत्र वासी शहर से नदारद रहे वही दिन भर सूर्य की लुका छुपी देखने को मिली सूर्य ग्रहण के चलते वही आज अमावस्या पर्व को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दिया एसडीएम विवेक कुमार के जारी निर्देशों के अनुसार रविवार को कोटेश्वर में स्नान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया एवं सभी घाट स्थानों पर पुलिस बल भी लगाया गया कोरोना संक्रमण के चलते अमावस्या पर्व होने पर क्षेत्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण स्नान के लिए पहुंचते हैं
एसडीएम विवेक कुमार के निर्देशन पर सुबह से ही प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दिया तहसीलदार सुनील कुमार डावर द्वारा चीखल्दा, मालवाड़ा, कोटेश्वर फाटा, मेघनाथ घाट आदि स्थानों का भ्रमण किया तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने बताया प्रतिबंधात्मक आदेश के चलते श्रद्धालु नहीं पहुंचे एवं कुछ श्रद्धालुओं के पहुंचने पर उन्हें समझाइश देकर वापस भेजा गया सभी स्नान घाटों पर प्रशासन के निर्देशों का पालन किया गया सभी ड्यूटी कर्मचारियों द्वारा अपने अपने स्थान पर कर्तव्य का पालन किया गया
Home
धार
*कुक्षी~सूर्य ग्रहण कुक्षी शहर में सूर्य की लुका छुपी देखने को मिली*~~
*एसडीएम विवेक कुमार के निर्देशन पर प्रशासन रहा सक्रिय,तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने किया भ्रमण*~~
*सत्येंद्र मिश्रा कुक्षी*~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: