बड़वानी ~राज्यसभा सांसद बनने पर माननीय प्रोफेसर सुमेरसिंह सोलंकी को बधाई~~
शिक्षाकर्मी से राज्यसभा सांसद बनने पर माननीय प्रोफेसर सुमेरसिंह सोलंकी को ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी | इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री सोलंकी से शिक्षाकर्मियों से बने नवीन शिक्षक संवर्ग को पारिवारिक पेंशन व अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिलाने कि मांग की । बधाई देने वालो में ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव हेमेन्द्र मालवीया, जिलाध्यक्ष कसरसिंह सोलंकी, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र भावसार, प्रफुल्ल पुरोहित, शैलेन्द्र जाधव, मालसिंह चौहान, गब्बर वास्के, निलेश भावसार, राजेश जोशी, अजय गोरे, सचिन जोशी, श्याम भावसार, रणजीत चौहान, महेश चौहान, आशीष भावसार आदि ने बधाई दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: