।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 09 जुलाई 2020 गुरूवार संवत् 2077 मास श्रावण कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रातः 10:12 बजे तक रहेंगी पश्चात पंचमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:41 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:24 बजे होगा । शततारा नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात 03:09 बजे तक रहेंगा पश्चात पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कुंभ राशि में दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहू काल दोपहर 02:14 से 03:54 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त दोपहर 12:08 से 01:02 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो जीरा का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
मेष :~ आपका आज का दिन सामाजिक प्रवृत्तियों और मित्रों के साथ की दौड - धूप में बितेगा । इसके पीछे धन खर्च भी होगा । फिर भी सरकारी कामों में सफलता मिलेगी । बुजुर्गों तथा पूजनीय व्यक्तियों से भेंट होगी । दूर रहने वाली संतानों के शुभ समाचार मिलेंगे ।
वृषभ :~ आप नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे । नौकरी पेशावालों के लिए आज का दिन शुभ है । उन्हें आय वृद्धि या पदोन्नति का समाचार मिलेगा। सरकारी लाभ होगा । गृहस्थ जीवन में सुख - शांति रहेगी । उच्च पदाधिकारियों का प्रोत्साहन उत्साह बढ़ाएगा । अधूरे कार्य पूर्ण होंगे । सरकार की तरफ से लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
मिथुन :~ दिन में आपको थोड़ी प्रतिकूलता रहेंगी । शरीर में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। परिणाम स्वरूप निर्धारित काम पूरे नहीं होंगे । मानसिक चिंता से व्यग्रता रहेंगी । आपके नौकरी - व्यवसाय के स्थान पर सहकर्मियों का असहयोग हतोत्साह करेंगे । उच्च पदाधिकारियों के साथ वाद - विवाद में न उतरे । प्रतिस्पर्धियों से सचेत रहें ।
कर्क :~ क्रोध और नकारात्मक विचार आपकी मानसिक स्वस्थता हर लेंगे , जिससे आज संयम रखना अत्यावश्यक है । खान - पान पर ध्यान रखें नहीं तो स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं । कुटुंब में वाद - विवाद होगा । खर्च में वृद्धि से आर्थिक तंगी होगी । नए सम्बंध उपाधिकारक बनेंगे । नए काम की शुरुआत न करें ।
सिंह :~ आज आपके दांपत्य जीवन में मामूली मनमुटाव से जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होगा । पति - पत्नी दोनों में से किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । परिणामस्वरूप मन सांसारिक विषयों से अलिप्त रहेगा। व्यापारिगण भागीदारों के साथ धैर्य से काम लें । सार्वजनिक जीवन में अपयश न मिले उसका ध्यान रखें ।
कन्या :~ आज आपको हर मामले में अनुकूलता रहेगी । घर में सुख - शांति से मन प्रसन्न रहेगा । सुखप्रद घटनाएँ घटेंगी । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा । आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी । कार्यक्षेत्र में सभी का सहयोग मिलेगा । स्पर्धियों के साथ चुनौती में सफलता मिलेगी ।
तुला :~ बौद्धिक प्रवृत्तियाँ और चर्चा आज अग्रिम स्थान पर रहेंगी। आपकी कल्पना और सृजनशक्ति की प्रगति से संतोष अनुभव करेंगे । व्यर्थ वाद - विवाद या चर्चा में न पड़ें । स्वास्थ्य के मामले में पाचनतंत्र से सम्बंधित समस्याएँ रहेंगी । प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन - मुलाकात सुखद रहेगी ।
वृश्चिक :~ मानसिक और शारीरिक अस्वस्थता रहेगी । बुजुर्गों के साथ अनबन मन को व्यथित करेगी । माताजी का स्वास्थ्य खराब होगा । आर्थिक नुकसान और सार्वजनिक जीवन में मानहानि होगी । जमीन वाहन आदि के सौदे करने या उसका दस्तावेज बनवाने से बचें । स्त्रीवर्ग तथा पानी से नुकसान की संभावना है ।
धनु :~ गूढ़ रहस्यमय विद्याएँ और आध्यात्मिकता का प्रभाव आप पर रहेगा और उसके अध्ययन संशोधन में भी रुचि लेंगे । आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा । भाई - बहनों के साथ मेल - जोल रहेगा । नए काम की शुरुआत आज कर सकते हैं । सगे - सम्बंधियों तथा मित्रों का आगमन से आनंद होगा। भाग्य वृद्धि का अवसर मिलेगा ।
मकर :~ संयमित वाणी आपको बहुतसी मुसीबतों से बचा लेगी । इसलिए विचार कर बोलें । कुटुंबीजनों के साथ गलतफहमी होने से मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । शेयर - सट्टे की प्रवृत्तियों में पूँजी निवेश होगा । गृहिणियाँ में मानसिक असंतोष रहेंगा । विद्यार्थियों का अध्ययन में मन नहीं लगेगा ।
कुंभ :~ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थता और ताजगीपूर्ण दिन हैं । आर्थिक दृष्टि से आपका दिन लाभदायी रहेगा । सगे - सम्बंधियों तथा मित्रों के साथ मिष्ठान्न और सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लेंगे । पर्यटन का भी आयोजन होगा । आज आप चिंतन शक्ति और आध्यात्मिक शक्ति के प्रभाव को जान सकेंगे । नकारात्मक विचारों को दूर रखने से लाभ होगा ।
मीन :~ आज आपका मन एकाग्र रहेंगा जिससे मानसिक व्यग्रता रहेंगी । धार्मिक कार्यों में खर्च होगा । स्वजनों से दूर जाना होगा । कोर्ट - कचहरी के कामकाज में तथा किसी का जमानती के सम्बंध में अति सावधान रहें । वाणी पर संयम रखें नहीं तो झगड़े कराएगी । अल्पकालीन लाभ की लालच भारी पड़ेगी । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: