।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 20 जुलाई 2020 सोमवार संवत् 2077 मास श्रावण कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि रात्रि 10;05 बजे तक रहेंगी पश्चात प्रतिपदा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:46 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:21 बजे होगा । पुनर्वसु नक्षत्र रात्रि 09:24 बजे तक रहेंगा पश्चात पुष्प नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा दोपहर 03:31 बजे तक मिथुन राशि में भ्रमण करते हुए कर्क राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहू काल प्रातः काल 07:38 से 09:17 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त दोपहर 12:09 से 01:02 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
--: *विशेष* :--
आज देवपितृकार्य अमावस्या , सोमवती हरियाली अमावस्या , सरस माधुरी जयंती , तीसरा श्रावण वन सोमवार व्रत , चितलगी अमावस्या ।
आज अमावस्या को देवदर्शन व दान पुण्य का विशेष फल मिलता है । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491352
*आज का राशि फल*
मेष :~ किसी नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए प्रातःकाल का समय अनुकूल रहेगा । आज सरकारी लाभ की संभावना है । व्यापार और व्यावसायिक लाभ होगा । व्यावसायिकों के ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे । विचारों में शीघ्र परिवर्तन होंगे । परंतु मध्याहन के बाद मन की दृढता कुछ ढीली होगी और मन खोया रहेगा । मानसिक रूप से शिथिलता लगेगी ।
वृषभ :~ आज का दिन मध्यम फलदायी है । उत्साह तथा स्फूर्ति मन में छाए रहेंगे । आज मित्रों तथा स्नेहीजनों से हुई भेंट आनंदप्रद रहेगी । आप आज के दिन का अधिकांश भाग धन सम्बंधित योजना बनाने में ही बीता देंगे ।
मिथुन :~ आर्थिक दृष्टि से आज का दिन लाभदायी रहेगा । आज के दिन को मित्रों एवं परिवारजनों का सहयोग बनेगा । उत्तम भोजन और वस्त्र की सुविधा आप को आज मिलेगी । मन में किसी प्रकार के निषेधात्मक विचार से दूर रहें । व्यापार में अनुकूल वातावरण से मन में प्रसन्नता रहेगी।
कर्क :~ आर्थिक दृष्टि से आज आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा । नेत्रों के दुःख से व्यग्रता कै साथ मानसिक चिंता भी रहेगी । वाणी और व्यवहार पर संयम रखें । किसी के साथ भ्रांति न हो ध्यान रखें । मध्याहन के बाद समस्या में परिवर्तन आएगा । आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायी दिन है । पारिवारिक वातावरण भी अच्छा रहेगा । मन से नकारात्मक भावनाएँ दूर रखें ।
सिंह :~ प्रातःकाल समय बहुत अच्छे से बीतेगा । सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आनंदप्रद और लाभप्रद समाचार मिलेंगे । आय में वृद्धि तथा धन लाभ होगा । मध्याहन के बाद वाणी और व्यवहार से भ्रांति न हो इसका ध्यान रखें । अकस्मात होने का योग है । मानसिक चिंता रहेगी । परिवारजनों और संतानों के साथ मनमुटाव हो सकता है । स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ।
कन्या :~ आप का दिन अनुकूल रहेगा । परिवारजनों के साथ सम्बंध प्रेम भरा रहेगा । मित्रों और स्वजनों से उपहार मिलेंगे । व्यावसाय में उपरी अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे । आप की प्रसन्नता में वृद्धि होगी । मध्याहन के बाद आप की वाणी और व्यवहार से भ्रांति न हो इसका ध्यान रखें । अकस्मात की संभावना है ।
तुला :~ प्रातः आपका मन चिंताग्रस्त रहेगा । शारीरिक रूप से शिथिलता और आलस्य रहेगी । व्यवसाय में अधिकारी आप पर अप्रसन्न रहेंगे । संतान के साथ भी मतभेद हो सकता है परंतु मध्याहन के बाद कार्यालय के वातावरण में सुधार होगा । उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि आप को लाभ देगी अतः पदोन्नति हो सकती है । सामाजिक क्षेत्र में भी मान - सम्मान प्राप्त होगा । आरोग्य अच्छा रहेगा ।
वृश्चिक :~ शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे । मानहानि न हो ध्यान रखें । वाणी पर संयम से परिस्थिति अनुकूल बन सकेगी । उदर की व्याधि से व्यग्र रहेंगे । व्यावसायिक क्षेत्र में आपत्ति आ सकती है । ऊपरी अधिकारियों से संभलकर चले । व्यवसाय में स्थिति प्रतिकूल रहेगी ।
धनु :~ सुख और दुःख की भावना आज दिन भर रहेगी । पारिवारिक वातावरण आनंद प्रद रहेगा । शारीरिक और मानसिक रुप स्वस्थ रहेंगे , परंतु मध्याहन के बाद मन में नकारात्मक विचारों से भारीपन होगा । इससे मन व्यथित होगा । क्रोध भी बढ सकता है । परिवारजनों तथा सहकर्मियों के साथ अधिक वाद - विवाद न करें ।
मकर :~ बातचीत करते समय क्रोध पर संयम बरते । परिवार में सुख - शांति और आनंदपूर्ण वातावरण रहेगा । मान सम्मान मिलने की भी संभावना है । आर्थिक लाभ होगा । मध्याहन के बाद का समय आप मित्रों और स्वजनों के साथ सावधानीपूर्वक बिताए । वाहन सुख से मन प्रफुल्लित रहेगा ।
कुंभ :~ कला के प्रति आज विशेष अभिरुची रहेगी । खर्च आज अधिक रहेगा । संतान से संबंधित प्रश्न सताएंगे । परंतु मध्याहन के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा । अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे । शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा । आर्थिक लाभ होगा । व्यवसाय में सहकर्मचारियों का सहयोग मिलेगा । वाणी पर संयम रखें ।
मीन :~ आज अधिक भावनाशील न बने । विचारों से आज मानसिक शिथिलता रहेगी । इसलिए जमीन , मकान संपत्ति विषयक चर्चा आज न करें । पेट के अजीर्ण रोग से शारीरिक अस्वस्थता रहेगी । आज विद्यार्थियों के लिए लाभकारी दिन है । सम्मान भंग न हो इसका ध्यान रखें । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: